गश्त सख्त कर दी गई

गश्त सख्त कर दी गई


अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के सभी डीएम व डीसीपी इस वक्त सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कोई बाहर न निकले। सख्ती ज्यादा है, इससे सड़क पर निकलने का सिलसिला बंद हो गया है। 

लोग अफवाहों की तरफ भी ध्यान कम दे रहे हैं। फिर भी बॉर्डर पर दिल्ली के आसपास के राज्यों से लोग जमा हैं। यह दिल्ली होकर अपने गांव की जाना चाहते हैं, लेकिन बार्डर पर पुलिस व नागरिक प्रशासन रोक रहा है, गश्त सख्त कर दी गई है। इससे बड़ी दिक्कत नहीं है। शुक्रवार व शनिवार जैसी अलार्मिंग स्थिति अब कहीं भी दिल्ली में नहीं है।